Eng vs NZ, 1st Test: Devon Conway becomes sixth batsman to score 200 in debut | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए है, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसमें डेब्यू करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है,न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कोनवे ने डेब्यू में ही कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जिससे अब उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा।


The first match of the two-match Test series is being played between New Zealand and England at Lord's, on the first day of the test match, New Zealand scored 246 runs at the loss of 3 wickets in Day 1, Opener Devon Conway, who debuted for New Zealand, has made history in his very first match, and scored a brilliant century at Lord's, with this century Devon Conway broke many records, during which he also broke a 25-year-old record of former Indian captain Sourav Ganguly.

#EngvsNZ #1stTest #DevonConway
Recommended