Weak Heart के है ये संकेत,हो जाएं सावधान वरना हो सकता है Heart Attack का खतरा । Boldsky

  • 3 years ago
If our heart does not work properly, then it affects our whole body because the heart is the most important part of the body. Due to increasing age and complicated routine, many times the heart is not able to do its work properly but this is not something that should be taken lightly or ignored. If the heart does not work properly, then it gives signals to the body again and again, but many people do not understand these symptoms or take too long to understand, as a result of which they have to suffer later. If these signs are understood and treated at the right time, then no major heart disease does not arise.

हमारा ह्रदय यदि सही तरीके से काम नहीं करता है तो इसका प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है क्योंकि ह्रदय शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। बढ़ती उम्र और उलझी हुई दिनचर्या के कारण कई बार ह्रदय ठीक से अपना काम नहीं कर पाता है लेकिन ये कोई ऐसी बात नहीं है कि जिसे हल्के में लिया जाए या नजरअंदाज कर दिया जाए। यदि ह्रदय ठीक से काम नहीं करता है तो वो बार-बार शरीर को संकेत देता है लेकिन बहुत से लोग इन लक्षणों को समझ ही नहीं पाते हैं या समझने में बहुत देर कर देते हैं जिसके परिणामस्वरूप आगे चलकर उन्हें परेशान होना पड़ जाता है। यदि सही समय पर इन संकेतों को समझकर यदि उपचार करा लिया जाए तो ह्रदय की कोई बड़ी बीमारी नहीं खड़ी होती है।

#HeartProblem #WeakHeart

Recommended