2015 World Cup winner Xavier Doherty turns carpenter after retirement| Oneindia Sports

  • 3 years ago


A member of Australia's 2015 World Cup-winning squad at the iconic Melbourne Cricket Ground, Doherty is now turning a carpenter. The former left-arm spinner is doing a carpentry apprenticeship. "Right now I am three quarters of the way through a carpentry apprenticeship. This is my day on building sites and I have thoroughly enjoyed it. Just being outdoors working with my hands, learning new things," Doherty said in a video shared by the Australian Cricketers' Association."

क्रिकेट खेलते हुए जितना कमाना है. कमा लो. उसके बाद कैसी जिंदगी होगी? कोई नहीं जानता. और भारत नहीं है. जो आप 40 साल तक भी खेलो. और पैसे कमाते रहो आईपीएल के जरिये. भारत में फिर भी अगर कोई खिलाड़ी एक मैच भी भारत के लिए खेल जाता है. तो आने वाली सात पुश्तें बैठकर खा सकते हैं. लेकिन, बाहर के देशों में ऐसा नहीं है. वे लोग मेहनत पर ज्यादा भरोसा करते हैं. और खुद की लाइफ से ज्यादा मतलब रहता है. वे बेहतर तरीके से जीना जानते हैं. काम करने में कोई लाज शर्म नहीं. इसका एक जीता जागता उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Xavier Doherty हैं. विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन, आज कारपेंटर हैं. Australia के लिए तीनों फोर्मेट में खेलने वाले Xavier Doherty इन दिनों कारपेंटर बनने का शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जरुरी नहीं है कि हर खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने के बाद कमेंट्री ही करें. Xavier Doherty एक नया उदाहरण पेश कर रहे हैं. और उन्हें अपने इस काम पर नाज भी है.


#XavierDoherty #Cricket #Australia