1 दिन में कितना करना चाहिए Zinc का सेवन, जानिए क्या कहते हैं Doctors | Boldsky

  • 3 years ago
We have been hearing about zinc continuously since the coronavirus epidemic began. Zinc is the second most common mineral found in our body. It affects all organisms and cells. We need it to detect metabolism, taste and aroma, and especially during growth. Zinc deficiency has a direct effect on our health. Due to its deficiency, problems such as growth problems, slow recovery of injuries are revealed. During the epidemic, demand for zinc has increased rapidly and is also being used to treat corona patients.

कोरोनावायरस महामारी शुरू होने के बाद से ही हम लगातार जिंक के बारे में सुन रहे हैं। जिंक हमारे शरीर में मिलने वाला दूसरा सबसे आम मिनरल है। यह सभी ऑर्गन्स और सेल्स को प्रभावित करता है। इसकी जरूरत हमें मेटाबॉलिज्म, स्वाद और खुशबू का पता करने और खासतौर से ग्रोथ के दौरान पड़ती है। जिंक की कमी का सीधा असर हमारी हेल्थ पर होता है। इसकी कमी के चलते ग्रोथ में परेशानी, चोट का धीरे ठीक होना जैसी मुश्किलें सामने आती हैं। महामारी के दौरान जिंक की मांग तेजी से बढ़ी है और इसका उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज में भी हो रहा है।

#Zinc #Coronavirus

Recommended