Monty Panesar feels Team India will beat England in Test Series by 5-0 | Oneindia Sports

  • 3 years ago
In an exclusive interaction with India TV, Panesar said that Virat Kohli-led Indian camp can lift the WTC trophy and also register a 5-0 clean sweep against England in the subsequent Test series. With the weather being on the warm side in August, Panesar also weighed in on India lodging two spinners in the Playing XI.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर Monty Panesar ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. इंग्लैंड को इंग्लैंड की धरती पर हराना किसी के लिए आम बात नहीं रहा है. यहाँ तक कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी पसीने छूट गए थे. भारत ने तो आखिरी बार Rahul Dravid की कप्तानी में सीरिज जीती थी. तब से अब तक भारत इंग्लैंड में संघर्ष ही कर रहा है. Monty Panesar ने कहा है कि भारत इंग्लैंड को इंग्लैंड की धरती पर क्लीन स्वीप कर सकता है. टेस्ट सीरिज में Team India जो रूट एंड कंपनी को 5-0 से रौंद सकता है. लेकिन, उन्होंने आगे ये भी कहा कि विकेट अगर टर्न हुई तो. अब England में कहाँ से विकेट स्पिनरों वाली होगी? ये ताजुब्ब भरा बयान है.

#MontyPanesar #TeamIndia #England