कोरोना पर योगी ने दिया आदेश तो विपक्ष बोला 'थूक कर चाटने लगे योगी' और कितना झूठ बोलेंगे !

  • 3 years ago
एक तरफ कोरोना के खत्म होने का दावा
और दूसरी तरफ कोरोना को रोकने का आदेश
योगी सरकार में झूठ की फसल काटने का दौर जारी
अपने ही आदेश से योगी ने खोली अपनी ही पोल
योगी के आदेश पर विपक्ष ने खोल दिया मोर्चा
विपक्ष के सवालों से बिफरे बीजेपी नेता और अंधभक्त
अंधभक्तों की सोशल मीडिया पर आई शामत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने छवि का गुड़ गोबर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है…हालात ये हैं कि एक आदेश आता है कि अब कोरोना पर काबू पा लिया गया है और फिर दूसरे ही दिन योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना को रोकने के लिए आदेश भी जारी कर देते हैं…ऐसे में महसूस होता है कि योगी आदित्यनाथ या तो भूलने की बीमारी के शिकार हैं या फिर वो झूठ बोलने के बाद उसे सच साबित करने के चक्कर में अपना पांव ही कुल्हाड़ी पर दे मारते हैं और विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का मौका दे देते हैं…ऐसा प्रदेश के विपक्षी दलों का कहना है…अब प्रदेश के स्वयंघोषित यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है जिसने उन्ही के पुराने आदेशों की धज्जियां उड़ा दी और साबित कर दिया कि सरकार कोरोना के आंकड़ों पर जमकर झूठ बोलती रही हैं…और प्रदेश की आवाम की मौत पर अपनी गंदी सियासी चालबाजियों को थोपती रही है…आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार ने ऐसा क्या किया तो फिर इस खबर को शुरू से आखिर तक देखिए…आपको पता चल जाएगा कि प्रदेश की योगी सरकार आपके हित में कितना सोचती है…दरअसल योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को महाअभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं…उन्होंने सभी डीएम को गांवों और शहरी वार्डों में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ और ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं…हर जिले में सबसे अच्छा काम करने वाले तीन-तीन गांवों और तीन-तीन वार्डों को पुरस्कार दिया जाएगा…साथ ही सरकार की ओर से ऐसे गांवों और वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी…सीएम ने ये आदेश टीम 9 के साथ कोरोना की रोकथाम को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दिए…उन्होंने कहा कि गांवों में वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं…निगरानी समितियों और आरआरटी टीमों की मेहनत रंग ला रही है…ऐसे में इसे मिशन के रूप में लेने की जरूरत है…सभी गांवों में जागरूकता बढ़ाएं और प्रयास करें कि 'कोरोना मुक्त गांव' के संदेश को हर ग्रामवासी अपना लक्ष्य बनाए…अब सवाल इस बात का है कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि कोरोना पर यूपी ने विजय पा ली है और अब केस न के बराबर आ रहे हैं…वहीं दूसरी तरफ ये अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है…सरकार के आदेश और दावों से साफ पता चलता है कि लोगों को जानबूझकर भरमाया जा रहा है और कोरोना कम होने का दावा करके एक बार फिर सरकार लोगों को फिर से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने का न्यौता दे रही है…साथ ही सरकार के दावे और आदेश सरकार के सफेद झूठ का पर्दाफाश करते हैं और बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ को सिर्फ और सिर्फ तारीफों की भूख हैं उन्हे अस्पतालों में मरते लोग, गांवों में बिना टेस्टिंग के हो रही मौंतो और दवाओं का आभाव, गंगा के आचल में दफन मॉत शरीरों और आपके दुख दर्द से कुछ लेना देना नहीं है…सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ की फसल काटकर प्रदेश की आवाम को तड़प तड़प कर मरने के लिए छोड़ रही है…ब्यूरो रिपोर्ट
————

Recommended