Corona Virus Vaccination के बाद ये Symptom है खतरे का संकेत, Government Alert | Boldsky

  • 3 years ago
In the UK, the side effects of blood clot from AstraZeneca-Oxford vaccine have also affected the Covishield vaccine in India. Here people are very nervous due to the side effects of the vaccine. In such a situation, the Ministry of Health and Family Welfare (mohfw) has issued an advisory for health care workers and vaccine users about the side effects of the vaccine, in which people can recognize the symptoms of thrombosis (blood clots) within 20 days of vaccination. Has been appealed If any serious symptoms are seen, then go to the vaccine center and register them. Advisory advises people to take any vaccine (especially covishield) if you have severe headaches, chest pain, swelling in the body, abdominal pain without vomiting, seizures, or severe breathing problems. If you see symptoms, then please report them to the vaccine center.

ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन से ब्लड क्लॉट के साइड इफेक्ट का असर भारत की कोविशील्ड वैक्सीन पर भी पड़ा है. यहां वैक्सीन के साइड इफेक्ट से लोग काफी घबराए हुए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) ने हेल्थ केयर वर्कर्स और वैक्सीन लेने वालों के लिए वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से वैक्सीनेशन के 20 दिन के भीतर थ्रॉम्बोसिस (ब्लड क्लॉट्स) के लक्षणों को पहचान करने की अपील की गई है. यदि कोई गंभीर लक्षण नजर आता है तो उसे वैक्सीन सेंटर पर जाकर दर्ज कराएं. एडवाइजरी में लोगों को सलाह दी गई है कि कोई भी वैक्सीन लेने के बाद (खासकर कोविशील्ड) लेने के बाद यदि आपको तेज सिरदर्द, छाती में दर्द, शरीर में सूजन, उल्टी के बिना पेट में दर्द, दौरे या सांस लेने में तकलीफ जैसे गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इन्हें वैक्सीन सेंटर पर जरूर रिपोर्ट करवाएं.

#CoronaVirusVaccineSideEffect

Recommended