Corona Vaccine का New Side Effect, Diabetes Patients की बढ़ी Problem | Boldsky

  • 3 years ago
To prevent corona, all people are being advised to get the vaccine as soon as possible. Some side effects are common after getting the vaccine, but there are some cases that are worrying doctors. The Covid-19 vaccine has led to a sudden rise in blood sugar in some patients, especially in diabetic patients. According to a report published in the medical journal, Diabetes and Metabolic Syndrome, this woman took the first dose of Coveshield on March 4. Dr Anoop Mishra, President, Fortis C-Doc, said, "Before the vaccine, the blood glucose level of this woman was completely under control through medicines and diet, but after getting the vaccine it was found to increase for a month. The woman had to increase the dose of her diabetes drug, Metformin. After the vaccine, the blood sugar of this person continued to increase for three days, which gradually became normal on its own. A similar case has a...

कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जा रही है. वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़े बहुत साइड इफेक्ट आम हैं, लेकिन कुछ ऐसे मामले भी आ रहे हैं जो डॉक्टर्स को चिंता मे डाल रहे हैं. Covid-19 वैक्सीन से कुछ मरीजों को ब्लड शुगर अचानक बढ़ जा रहा है, खासतौर से डायबिटीज के मरीजों में. मेडिकल जर्नल, डायबिटीज एंड मेटाबोलिक सिंड्रोम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने 4 मार्च को कोवीशील्ड की पहली डोल ली थी. फोर्टिस सी-डॉक के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा ने कहा, 'वैक्सीन से पहले इस महिला का ब्लड ग्लूकोज लेवल दवाओं और डाइट के जरिए बिल्कुल कंट्रोल में था लेकिन वैक्सीन लगने के बाद ये एक महीने तक बढ़ा हुआ पाया गया. महिला की डायबिटीज की दवा मेटफॉर्मिन की डोज बढ़ानी पड़ गई.' वैक्सीन के बाद तीन दिन तक इस व्यक्ति का ब्लड शुगर बढ़ा रहा जो अपने आप धीरे-धीरे सामान्य हो गया. ऐसा ही एक मामला 65 साल के एक अन्य पुरुष का भी सामने आया है जहां वैक्सीन लगवाने के बाद इनका ब्लड शुगर बढ़ गया जो 15 दिनों में बिना किसी प्रयास के अपने आप सामान्य हो गया.

#CoronaVaccineNewSideEffect

Recommended