Shoaib Malik accuses PCB for selecting players on connection basis | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Pakistani captain Shoaib Malik accuses Pakistan cricket board for selecting players in team on Connection basis. Shoaib Malik feels that on several occasions players who deserved to be in the squad were ignored, while those who are closer to the board personnel were picked. Shoaib Malik also came in support of skipper Babar Azam. Shoaib Malik sympathizes with current captain Babar Azam, who has been reportedly unhappy with not been given the players of his asking.

Shoaib Malik, एक बड़ा बयान देकर हंगामा मचा दिया है. Shoaib Malik ने पाकिस्तान क्रिकेट का भंडाफोड़ किया है. Shoaib Malik ने साफ़-साफ़ Pakistan क्रिकेट में नेपोटिज्म का आरोप लगाया है. और ये मुद्दा बहुत गरमाने वाला है. क्योंकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट स्थायी रूप से ठीक नहीं रहा है. न माहौल ठीक रहा है और न खिलाड़ी खुद सुरक्षित महसूस कर सके हैं टीम में. यही वजह है कि Mohammed Amir जैसे खिलाड़ी को कम उम्र में ही संन्यास लेना पड़ा और अब तो वो ब्रिटिश सिटीजनशिप के लिए अप्लाई कर दिया है. अब Shoaib Malik ने बड़ा आरोप लगाया है. मलिक का मानना है कि Pakistan cricket में बदलाव की जरूरत है, लेकिन यह तब ही संभव है जब खिलाड़ी मेरिट के आधार पर चुने जाएं न कि कनेक्‍शन के दम पर आएं.

#Shoaib Malik #BabarAzam #Pakistan
Recommended