After Shoaib Malik, Now Mohammad Asif accuses Pakistan cricket of Nepotism| Oneindia Sports
  • 3 years ago


Earlier, Veteran Pakistani cricketer Shoaib Malik had dropped a bombshell, accusing the Pakistan Cricket Board of nepotism. The PCB selection committee had come into the spotlight after skipper Babar Azam's suggestions over which player to pick for the Zimbabwe series were ignored. Now, Mohammad Asif has also dropped a bombshell and accused that he also went through such experiences in Pakistan domestic circuit.

Pakistan में भाई भतीजावाद खूब हो रहा है. पिछले दिनों ये आरोप कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ही सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित खिलाड़ी Shoaib Malik ने आरोप लगाया था. शोएब मलिक ने कहा था कि पाकिस्तान में टैलेंट के आधार पर नहीं बल्कि तालुक्कात के आधार पर चयन होता है. Shoaib Malik के इस बयान के बाद नेपोतिज्म का मुद्दा फिर गरमाया. और Shoaib Malik ने ये भी कहा था कि कप्तान होने के बाद बावजूद भी Babar Azam अपने पसंद के खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं डाल सकते हैं. अब इन्हीं मुद्दों पर Mohammed Asif ने कुछ बातें कही है. Asif ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में नेपोटिज्म का आरोप लगाया.

#ShoaibMalik #PCB #Asif
Recommended