Covid-19 Crisis: जनता वे पीएम, गृहमंत्री चुना है, लेकिन देश राम भरोसे चल रहा है- संजय राउत

  • 3 years ago
COVID-19 की दूसरी लहर के बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने 14 मई को कहा कि..... देश में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं, लेकिन देश 'रामभरोसे' चल रहे हैं। उन्होंने कहा.... 'मुझे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री हैं और गृह मंत्री हैं.... लेकिन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से बात करते हैं, लेकिन यह भी सच है कि यह देश 'राम भरोसे' चल रहा है। देश की हालात इतनी खराब हो चुकी है कि.... लोगों के मरने के बाद गंगा जी में फेका जा रहा है। इससे खराब और क्या हो सकता है।

Recommended