Coronavirus: Mask लगाकर खांसने और बात करने से फैलता है कोरोना वायरस | Boldsky
  • 3 years ago
Corona infection continues to increase in the country. A large number of people are dying from the troubles caused by the infection. To prevent these unwanted deaths, experts have always been advised to avoid infection, wear masks, keep safe physical distance, wash hands etc. But experts say that there were and still are many people who do not follow these rules and the infection is increasing due to such people. However, if people still become cautious, the infection can be prevented from growing. The most important thing in this is to stay with a mask, but there are many questions about which mask is good, how to wear a mask to prevent infection?

कोरोना का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमण के कारण हुई परेशानियों से मर रहे हैं। इन्हीं अनचाही मौतों को रोकने के लिए विशेषज्ञ हमेशा से संक्रमण से बचने की सलाह देते आए हैं कि मास्क पहनें, सुरक्षित शारीरिक दूरी रखें, हाथ धोएं आदि। लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि बहुत सारे लोग ऐसे थे और अभी भी हैं जो इन नियमों को नहीं मानते और ऐसे ही लोगों के कारण संक्रमण बढ़ भी रहा है। हालांकि अभी भी लोग अगर सतर्क हो जाएं तो संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसमें सबसे जरूरी है मास्क लगाकर रहना, लेकिन इसको लेकर भी बहुत सारे सवाल हैं कि कौन सा मास्क अच्छा है, किस तरह मास्क पहनें कि संक्रमण से बचाव हो?

#Mask #Coronavirus #Infection
Recommended