Mamata Banerjee ने PM Modi को लिखा खत, कहा- तत्काल करें Oxygen Supply | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
West Bengal is one of the states most affected by the second wave of coronovirus infection. In such a situation, there is a shortage of oxygen in West Bengal like other states of the country. In such a situation, now Chief Minister Mamata Banerjee has written an letter to PM Modi and demanded an oxygen cylinder. Mamta Banerjee wrote a letter saying that in view of the increasing cases of corona, the state will need 550 metric tons of medical oxygen in the next 7-8 days.

पंश्चिम बंगाल कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है. ऐसे में देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है.ऐसे में अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खत लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य को अगले 7-8 दिनों में 550 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत होगी

#MamataBanerjee #PMModi #OxygenCrisis
Recommended