Coronavirus: क्या देश में लगेगा Complete Lockdown? जाने सरकार ने क्या दिया जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In India, the second wave of Corona, or say that the Tsunami of Corona is causing havoc, 3.5-4 lakh new cases are coming out daily in the country for more than 10 days. To reduce the havoc of Corona, restrictions like Lockdaw are in force in more than 20 states of the country, yet the cases are not decreasing. On the other hand, Dr. K Vijay Raghavan, Scientific Advisor to the Central Government has issued another warning. He has said that the third wave of Corona in the country cannot be avoided.
The biggest question among all of this is, will the central government impose a lockdown on the entire country like last year?

भारत में कोरोना की दूसरी लहर या यूं कहे कि कोरोना की सुनामी ने तबाही मचा रही है,देश में बीते 10 दिनों से ज्यादा समय से रोजाना 3.5-4 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के 20 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउ जैसी पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. उधर, केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन ने एक और चेतावनी जारी की है. उन्‍होंने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता.
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार पिछले साल की तरह पूरे देश में लॉकडाउन लगाएगी?

#Coronavirus #Covid19