Coronavirus Update India: Delhi में लौटा Corona, क्या भारत में आएगी चौथी लहर? । वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Corona virus infection seems to be spreading once again in the country. The government machinery has also come on alert mode amid the daily increasing figures of the virus. More than 50 percent increase has been seen in the cases of corona virus infection in the country's capital Delhi and NCR. Although doctors have ruled out the possibility of a fourth wave, doctors say the current growth seems to be the result of restrictions being lifted. At the same time, Health Ministry officials say that there is no need to panic due to the increasing cases, but one has to be cautious. Also, in view of the increasing cases, the Delhi Disaster Management Authority may hold a meeting soon, in which wearing of masks can be made mandatory. Lt. Governor Anil Baijal can also attend this meeting of DDMA.

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। वायरस के रोजाना बढ़ते आंकड़ों के बीच सरकारी तंत्र भी अलर्ट मोड पर आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जो बताता है कि कोरोना से जंग अभी भी जारी है। हालांकि डॉक्टरों ने चौथी लहर की संभावनाओं से इंकार किया है, डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा बढ़त पाबंदियां हटने का नतीजा लग रही हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते मामलों से घबराने की जरुरत नहीं है, मगर सतर्क रहना होगा। साथ ही बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जल्द ही एक बैठक कर सकता है, जिसमें मास्क लगाना अनिवार्य किया जा सकता है। डीडीएमए की इस बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हो सकते हैं।

#DelhiCOVID19Cases #COVIDUpdates #CoronaVirus

corona, corona virus, corona virus update, corona case in delhi, corona new variant, corona xe variant, corona spike in delhi, corona cases spike, covid 19, covid 19 latest updates, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोविड 19, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended