Corona Virus की Second Wave की वजह है 5G Testing, जानें Fact Check | Boldsky

  • 3 years ago
The second wave of the global pandemic Corona virus has caused a terrible situation in India. In almost every state of the country, due to lack of beds in hospitals and deaths due to corona, corpses are lined up in the crematorium. However, various rumors are being spread on social media about this epidemic. In the same way, a post on social media is going viral these days, claiming that people all over the world are dying due to 5G testing and it is being named as Corona virus. So let's know the truth of this claim.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत में भयावह स्थिति बनी हुई है। देश के तकरीबन हर राज्य में इस समय अस्पतालों में बेड्स की कमी और कोरोना से हो रही मौत के कारण शमशान में लाशों की कतार लगी हुई हैं। हालांकि, इस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कुछ इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में लोग 5G टेस्टिंग के कारण मर रहे हैं और इसे कोरोना वायरस का नाम दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई ।

#CoronaVirusSecondWave5GTesting

Recommended