Coronavirus Update : कोरोना की कहानी जानिए कैसे बना कोरोना वायरस और कैसे फैलता चला गया
  • 4 years ago
तीन माह से ज्यादा वक्त हो गया....पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। चीन के बाद ईरान से लेकर इटली और अमरीका तक सबकी नींद उड़ी हुई है। क्योंकि दुनिया में एक ऐसा डेडली वायरस आया है जिसने ग्लोबल लॉकडाउन की तरफ दुनिया को धकेल दिया है। अर्थव्यवस्था को लेकर हाय तौबा मची हुई है। लेकिन इस रहस्यमयी वायरस का तोड़ अब तक कोई नहीं खोज पाया। भारत में भी यह रहस्यमयी वायरस दाखिल हो गया है। दुनिया में चीन के बाद भारत सबसे घनी आबादी वाला देश है...इसलिए यहां चिंता बढ़ना लाजिमी है। दुनिया में कोरोना कहां से आया,कब पैदा हुआ आइये जानते है इसी कोरोना की कहानी को बात जनवरी 2019 की है....चीन की वुहान लैब में इबोला, निपाह, सॉर्स और दूसरे घातक वायरसों पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक अपने माइक्रोस्कोप में एक अजीब सा वायरस नोटिस कर रहे थे. मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था. इसके जेनेटिक सीक्वेंस को गौर से देखने पर पता चल रहा था कि ये चमगादड़ के करीबी हो सकते हैं. वैज्ञानिक हैरान थे क्योंकि इस वायरस में वो सार्स वायरस के साथ समानता को देख पा रहे थे. जिसने 2002-2003 में चीन में महामारी ला दी थी और दुनिया भर में 700 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. उस वक्त भी ये बताया गया था कि सार्स छूने और संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से फैलता है. लेकिन तब चीन इस वायरस को छुपा ले गया था.
Recommended