Suresh Raina to Nitish Rana 3 Batsmen to Flop despite getting great start at IPL 2021|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The 14th edition of the Indian Premier League began on 9 April and is gradually to complete three weeks of the league. If you look at the matches so far, this time there will be many types of batsmen. There were some batsmen who showed great rhythm from the beginning and are still doing well. Apart from this, there were many batsmen who did well in the rhythm after the poor performances in the opening matches and the last are the batsmen who started the tournament in a tremendous way but as they played more matches in the tournament, they flopped. Appeared to be proven.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के रोमांच इन दिनों पूरी दुनिया पर सर चढ़ कर बोल रहा है। 9 अप्रैल को आईपीएल 2021 की शुरुआत हुई थी और देखते ही देखते टूर्नामेंट को अब 3 हफ्ते हो चुके हैं। आईपीएल सीजन 14 में अभी तक 26 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। इन 26 मुकाबलों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने निरंतर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके लिए आईपीएल सीजन 14 का आगाज़ धमाकेदार हुआ लेकिन वो आने वाले मैचों में अपने उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल सीजन 14 का आगाज़ शानदार किया लेकिन उसके बाद वो बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

#IPL2021 #SureshRaina #CSK