Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त पूजा विधि और मंत्र । Hanuman Jayanti Shubh Muhurat
  • 3 years ago
According to the beliefs of Hinduism, Sri Ram Bhakta Hanuman was born on Chaitra Shukla Purnima. Some people believe that he was born on Chhoti Diwali. On Hanuman Jayanti, there is a provision to worship special worship of Hanuman ji. By doing this, all the obstacles of life can be overcome. On this day, planets can also be pacified by special experiments. This day is very special for education, success in marriage and freedom from debt, lawsuits. This time Hanuman ji's birth anniversary will be celebrated on Tuesday, April 27.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा कर जीवन की तमाम बाधाओं को दूर किया जा सकता है. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से ग्रहों को भी शांत किया जा सकता है. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज, मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है. इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार, 27 अप्रैल को मनाया जाएगा.

#HanumanJayanti2021 #HanumanJayantiMuhurat
Recommended