Oxygen Crisis : Delhi High Court ने केंद्र पर दिखाया कड़ा रुख, वकीलों में तीखी बहस | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Due to the rise of Corona epidemic in the whole country, there is an outcry at this time. Hospitals in many states, including Delhi, are suffering from lack of oxygen these days. The issue of oxygen crisis is in the court of the country. On Saturday too, the hearing was held in the Delhi High Court on the oxygen crisis. During the hearing, the court expressed displeasure. Justice Vipin Sanghi said that we have been hearing for several days. The same kind of thing is heard every day

पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ने की वजह से इस समय हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली समेत कई राज्यों के अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन संकट का मसला देश की अदालत में है. शनिवार को भी दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नाराजगी जताई. जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि हम कई दिनों से सुनवाई कर रहे हैं. रोजाना एक ही तरह की बात सुनाई दे रही है

#OxygenCrisis #DelhiHighCourt #oneindiahindi
Recommended