Delhi को मिली 700 टन से ज्यादा Oxygen, CM Kejriwal ने PM Modi को कहा धन्यवाद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Delhi for the first time received over 700 metric tonnes of oxygen yesterday, Chief Minister Arvind Kejriwal said in a letter thanking Prime Minister Narendra Modi.Delhi requires 700 metric tonnes of oxygen every day. We have been requesting the central government to help arrange the same. For the first time yesterday, Delhi received 730 MT of oxygen, the Chief Minister said in his letter.




देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही थी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई आरोप केंद्र पर लगा दिए की उन्हे कम ऑक्सीजन दी गई है, लेकिन अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद दिया है, जी हां पहली बार दिल्ली को जरुरत से ज्यादा ऑक्सीजन की स्पालाई मिली जिसको लेकर दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर धन्यावाद कहा, दिल्ली को पहली बार 700 टन से ज्यादा ऑक्सीजन मिली, इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को रोजाना जरूर दिलवाई जाए।

#Delhi #ArvindKejriwal #PMModi
Recommended