Shoaib Akhtar praises Mohammad Rizwan, Usman Qadir performances in 1st T20 | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Mohammad Rizwan hit a fighting 82 while leg-spinner Usman Qadir grabbed three wickets as Pakistan edged out Zimbabwe by 11 runs in the first Twenty20 international in Harare on Wednesday.Pakistan managed 149-7 in their 20 overs with their in-form wicketkeeper batsman Rizwan anchoring the innings after they were sent in to bat. Zimbabwe looked threatening at 77-2 in the tenth over but Qadir (3-29) and pacer Mohammad Hasnain (2-27) kept them to 138-7 in the allotted 20 overs. Later on, Shoaib Akhtar praised Mohammad Rizwan batting performance in the match. Also, Akhtar praised Usman Qadir who took three wickets in the match.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की जीत के बाद भी टीम के बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुनाई है. पर दो खिलाड़ी ऐसे भी रहे. जिनकी तारीफ में शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर खूब कसीदे पढ़े. ये दोनों खिलाड़ी हैं उस्मान कादिर और मोहम्मद रिजवान. शोएब अख्तर ने रिजवान और उस्मान की खूब तारीफ की और कहा कि पहले मैच में इस खिलाड़ी ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ढेर सारी बातें कही. और रिजवान को लेकर बोले, " काफी मुश्किल विकेट था. पर मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की. मजा आ गए. रिजवान ने चालाकी दिखाई. फुर्ती दिखाई. और सिंगल डबल उन्होंने ज्यादा लिए. स्ट्राइक रोटेट उन्होंने किया. जिससे पता चलता है कि उन्हें क्रिकेट की कितनी समझ है.इसके अलावा शोएब अख्तर ने स्पिनर उस्मान कादिर के बारे में भी बड़ी बातें कही.

#ShoaibAkhtar #PAKvsZIM #MohammadRizwan
Recommended