Shoaib Akhtar praises Babar Azam century vs South Africa in 3rd T20I| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Pakistan skipper Babar Azam ended Virat Kohli's reign of staying as the best ODI batsman in the International Cricket Council (ICC) batting rankings on Wednesday. Regarded as one of the finest batsmen in the modern era of the gentlemen's game, Azam upstaged Kohli to become the No.1 ODI batsman following his batting exploits in the recently concluded South Africa series. The Pakistan skipper was hailed by the likes of Shoaib Akhtar and Shoaib Malik for his historic achievement in white-ball cricket.

शोएब अख्तर, कुछ दिन पहले बाबर आजम की खूब बुराई कर रहे थे. उनकी आलोचना कर रहे थे. पर एक मैच के बाद बाबर आजम की तारीफ में खूब कसीदे पढ़ रहे हैं. जी हाँ, शोएब अख्तर ने बाबर आजम की आलोचना दूसरे टी20 मैच के बाद की थी. शोएब अख्तर ने कहा था कि बाबर आजम को क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से सीखने की जरूरत है. वरना मुश्किल होगा. दरअसल, दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने अपना पचासा 49 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया था. उन्होंने पारी में कुल 50 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम लोग बाबर आजम की धीमी पारी पर खूब गुस्सा हुए थे. और राय देने लगे थे कि बाबर आजम सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं.

#BabarAzam #ShoaibAkhtar #SAvsPAK
Recommended