Babar Azam vs Virat Kohli first 31 Test match comparison, Who is Best|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Babar Azam dethroned Virat Kohli from the top of the ICC ODI ranking becoming the No.1 ranked player in the world, thus becoming only the third Pakistan batter to reach the summit in One-day Internationals. Ever since Azam made his mark at the international level, the prodigiously talented Pakistan top-order batter has been compared with Kohli which has at times put the fans of both the cricket stars at loggerheads on social media with each section trying to prove who is the better. Here stats related to Babar Azam and Virat Kohli's first 31 Test.

विराट कोहली और बाबर आजम ऐसे दो ही बल्लेबाज हैं. जो इस समय तीनों फोर्मेट की रैंकिंग में टॉप टेन में बने हुए हैं. बाबर आजम ने बेहद कम ही समय में कामयाबी हासिल की है. और कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को हटाकर खुद वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन जाना, बड़ी बात है. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में खुद कोहली बेस्ट नहीं हैं. पर लिमिटेड ओवर फोर्मेट में कोहली के आगे कोई नहीं टिकता. पर बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ये भी मुमकिन कर दिया. आए दिन दोनों खिलाड़ियों के फैंस आपस में लड़ते रहते हैं. इसी सिलसिले में हमने सोचा कि क्यों न दोनों खिलाड़ियों की शुरूआती तुलना की जाए. वो भी आंकड़ों के माध्यम से. और फिर फैन्स पर छोड़ दें कि कौन बेहतर है. जी हाँ, बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में हम कोहली और बाबर के शुरूआती 31 मैचों की ही बात करेंगे.

#ViratKohli #BabarAzam #BabarvsKohli
Recommended