Babar Azam vs Virat Kohli last 4 years ODI Stats Comparison| Kohli vs Babar record | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Every time Babar Azam scores a run there are scores of fanatic Pakistan cricket fans running amok on social media, not being able to wrap their head around the fact that Azam isn't still part of the ‘Fab Four’ of world cricket – not that there's an official membership/induction criteria.there are comparisons between him and India’s captain Virat Kohli. Frankly, with the two batting greats hailing from either side of the Radcliffe Line and the subcontinent totally crazy about batting finesse, comparisons between the two are inevitable.

विराट कोहली और बाबर आजम, विश्व क्रिकेट में सिर्फ ऐसे दो खिलाड़ी हैं. जो तीनों फोर्मेट की रैंकिंग में टॉप टेन में काबिज है. चाहे टी20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट क्रिकेट. हर फोर्मेट के टॉप टेन में बाबर आजम और विराट कोहली हैं. इससे साफ़ जाहिर होता है कि दोनों ही खिलाड़ी का दबदबा कितना ज्यादा है. कोहली का जलवा तो हम लोग पिछले एक दशक से देख रहे हैं. पर बाबर आजम की एंट्री इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2015 में हुई थी. ऐसे में बाबर कोहली से छह साल क्रिकेट करियर में छोटे हैं. बावजूद इसके बाबर आजम इस समय दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज हैं. कोहली को ही हटाकर बाबर आजम नंबर वन बल्लेबाज बने हैं. 1258 दिनों तक कोहली वनडे रैकिंग में नंबर वन पर काबिज थे. लेकिन, अब बाबर आजम नंबर वन पर काबिज हैं. लिहाजा, दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ सालों से तुलना भी खूब हो रही है. इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं पिछले चार सालों के वनडे में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े.

#ViratKohli #BabarAzam #Pakistan
Recommended