Coronavirus Indian Update: दिल्ली AIIMS में 22 April से बंद होगी OPD की सुविधा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The situation is becoming uncontrollable with Corona in Delhi, the capital of the country. The situation has become so bad that Corona patients are unable to get beds for treatment. In such a situation, the government has now started preparing to increase the beds. However, it is going to affect non-covid patients. Today, Delhi AIIMS issued an order that from April 22, OPD service will be closed in the hospital for the next two weeks.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने अब बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, इसका असर नॉन-कोविड मरीजों पर पड़ने वाला है. आज दिल्ली एम्स ने आदेश जारी कर बताया कि 22 अप्रैल से अगले दो हफ्तों तक अस्पताल में ओपीडी सर्विस बंद रहेगी.

#Coronavirus #DelhiAIIMS #OPD
Recommended