Coronavirus: Delhi AIIMS में OPD सेवा बंद करने का फैसला, जानें कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The second wave of Corona in the country is becoming uncontrollable. Everyday new case records are being broken. Even in Delhi, the speed of Corona is starting to scare. In view of this, strictness has been increased in Delhi. The Delhi government has imposed a night curfew from Tuesday. In Delhi, the night curfew will run till April 30 and during this time, movement will be banned from 10 am to 5 am.


देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. रोजाना नए केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. जिसको देखते हुए दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी गई है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान रात 10 बजे सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।

#DelhiCoronavirus #DelhiNightCurfew #DelhiAIIMSOPD

Recommended