सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पँहुची पोलिंग पार्टियां

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पँहुची पोलिंग पार्टियां।118 मतदेय स्थलों के कल 311 बूथों पर होगा चुनाव।सुबह से गहमागहमी के बीच रवाना हुई पार्टियां।कई कोरोना पोजटिव मतदान कर्मी भी पँहुचे डियूटी कटवाने।कोरोना के भय से कुछ मतदान कर्मी सरकारी वाहन छोड़ अपने निजी वाहनों से पँहुचे मतदेय स्थल।लॉक डाउन के चलते बन्द बाजार से मतदान कर्मचारियों को जल पान में आयी दिक्कते।एसडीएम, तहसीलदार, आरओ व बीडीओ ने दिन भर कड़ी मसक्कत कर विदा की पोलिंग पार्टियां।

Recommended