अधिकारियो ने कॉलेज पँहुच कर स्ट्रांग रूम देखा

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-द्वितीय चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।मितौली चुनाव अधिकारी संजय निगम, एसडीएम दिग्विजय सिंह, तहसीलदार अवधेश कुमार व बीडीओ चंदन देव पांडे ने कस्बे के राजा लोने सिंह इंटर कालेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम का मौका मुवायना किया।हर बार की तरह इस बार भी इसी कालेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना कराई जानी है। आगामी 19 अप्रैल को द्वितीय चरण का जनपद में चुना होना है मितौली ब्लाक के बैलेट बॉक्स हर बार की तरह इस बार भी ब्लाक के 91 ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा 120 क्षेत्र पंचायत सदस्यो व पंचों  के लिए हुए मतदान के बाद इसी कॉलेज में रखे जाने है।इसके लिए गुरुवार दोपहर को अधिकारियो ने कॉलेज पँहुच कर स्ट्रांग रूम देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Recommended