नवी और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त, पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर मिलेंगे अंक

  • 3 years ago
शाजापुर। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नवी और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी है। विद्यार्थियों को पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन का वार्षिक अंक दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शाजापुर में तो स्थिति काफी चिंताजनक है। इन हालातों में परीक्षा आयोजन कोरोना वायरस को बढ़ावा दे सकता था इसे देखते हुए ही नवी और 11वीं की परीक्षाएं निरस्त की गई है जिससे स्कूल शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

Recommended