Mark Boucher hints at AB de Villiers's international comeback, says 'It is Possible'| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
There has been some mystery going on around AB de Villiers’ comeback at the international level. For some months in the build-up to the ICC T20 World Cup 2020, there were talks that the former South African cricketer will come out of retirement and will feature for his national team once again. However, the tournament was postponed and the talks went away with time.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सन्यास ले चुके पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। जी हां आपने बिलकुल सही सुना जो भी सुना। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने इस बात के संकेत दिए हैं की इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर एबी डीविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है। मार्क बाउचर ने कहा है कि एबी डीविलियर्स के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं। वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी कर सकते हैं।

#ABdeVilliers #MarkBoucher #T20IWorldCup

Recommended