Coronavirus India Update: Corona की दूसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, जानिए लक्षण | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The second wave of corona in the country is becoming quite frightening, for the first time, the daily cases of corona have crossed two lakhs, according to the information, the second wave of corona is more dangerous for children, this time for older people. Along with this, a large number of children are also getting corona infected. In such a situation, parents need to take special care of the children. In children, if you have complaints like fever, cough, diarrhea, do not ignore it at all. Let us know what are the symptoms of corona in children. In such a situation, medical experts are giving special advice to patients.

देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी डरावनी होती जा रही है, पहली बार कोरोना के रोज आने वाले मामसों ने दो लाख का आंकड़ा पार किया है,जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है, इस बार अधिक उम्र के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों की खास देखभाल करने की जरूरत है। बच्चों में बुखार, खांसी, डायरिया जैसी शिकायत होने पर इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। आइए जानते हैं कि बच्चों में कोरोना के क्या लक्षण हैं। ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट्स पेशेंट्स के लिए खास सलाह दे रहे हैं।

#Coronavirus #Covid19
Recommended