Coronavirus symptoms: भूख की कमी-डायरिया-उल्टी और पेट दर्द भी हो सकते हैं के लक्षण | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
COVID-19 is a respiratory disease caused by a new form of the coronavirus that was discovered in December 2019. Coronavirus is a family of viruses that causes several human diseases, including the common cold, Middle East respiratory syndrome (MERS), and severe acute respiratory syndrome (SARS). The majority of people who develop COVID-19 either have mild symptoms or no symptoms. Adults over age 65Trusted Source and people with pre-existing medical conditions are at the highest risk of developing severe complications.

कोरोना वायरस के बारे में अबतक माना जाता रहा है कि ये वायरस मूल रूप से सांस लेने से जुड़ें अंगों को ही प्रभावित करता है। लेकिन कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन्स के साथ नई जानकारियां भी सामने आ रही है और इनसे पता चला है के मरीजों में इस रोग के लक्षण तेजी से बदल रहे हैं। गला, फेफड़ा और दिमाग के बाद इसका असर पेट पर दिख रहा है। चीन से मिले आंकड़ों के अनुसार 50 फीसदी कोरोना मरीजों में पेट में दर्द, उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण देखे गए हैं।

#Coronavirus #COVID-19 #CoronavirusSymptoms
Recommended