World Art Day: कोरोना के प्रति लोगों में कला के जरिए इस तरह फैलाई जा रही है जागरुकता | वनइंडिया हिंद

  • 3 years ago
Art has always been a powerful meduim of expression and exploring emotions. World Art Dayassumes great importance amid the pandemic as it helps one to cope with stress specially at a time when people of all age groups are forced to lead an isolated life. World Art Day is a UNESCO dedicated day.

हर साल 15 अप्रैल को दुनियाभर में वर्ल्ड आर्ट डे मनाया जाता है. क्योंकि आर्ट हमारे जीवन का वो खुला रहस्य है, जिसे हम जीते तो हैं लेकिन समझ नहीं पाते हैं. कला हमारे जीवन को इतना प्रभावित करता है जितना शायद शिक्षा भी नहीं कर पाता. वो कला ही है जिसके जरिए कठिन से कठिन बात हम मुर्ख से मुर्ख लोगों को बहुत आसानी से समझा देते हैं. वो कला ही है जिसके जरिए एक गूंगा व्यक्ति भी अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त कर देता है और एक अंधा भी सब देख और समझ लेता है.

#WorldArtDay2021 #Coronavirus #Penting #OneindiaHindi

Recommended