आर्ट कॉम्पिटिशन में बच्चों ने बनाई बेहतरीन पेंटिग्स, तो बड़ों ने भी दिखाई कला, यह रहे विजेता

  • 4 years ago
हाल ही में हुए आर्ट कॉम्पिटिशन में विनर्स का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। निर्णायक उन्नति सिंह और सुरभि मनोचा चौथरी ने रिजल्ट्स अनाउंस किए हैं। इसमें सुप्रिया मदान प्रेसिडेन्ट एम ग्रुप ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन के लिए हमें पंद्रह सौ से भी अधिक एंट्री मिली थी, जिसमें देश के साथ विदेश से भी लोगों ने पार्टिसिपेट किया है। इस आर्ट कॉम्पिटिशन छोटे - छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों ने बेहतरीन पेंटिग्स बनाई हैं।

category 0-6 में डीपीएस के शानय छाबरा, सैंकड प्राइज Emrald heights में पढने वाली 6 साल की शानाया ठाकुर ने जीता, तीसरा प्राईज भी Emrald heights की साम्या जैन ने जीता।
 7 to 12 आयुवर्ग में डीपीएस स्कूल के 9 साल की सुहाना मदान ने जीता, सैकेंड प्राइज शिशुकुंज के आर्ना विके ने जीता, व तीसरा प्राइज राजवीर चावला को मिला। 
13- 18 साल के आयु वर्ग में INDUS WORLD SCHOOL की अनाया शाह, दूसरा प्राईज सत्य सांई विद्या विहार की दिव्य जिजोदिया ने और तीसरा प्राईज रीत ननतवान ने जीता।
 19 साल से बड़ी आयु वर्ग में पहला प्राईज यूएसए स्टूडेंट भूमि जैन ने जीता। दूसरा प्राईज आयुषी पांडेय ने, तीसरा कशिश अहूजा ने जीता।
 

Recommended