फूड पॉइजनिंग से 120 से ज्यादा लोग बीमार, तीन अस्तपालों में कराना पड़ा भर्ती

  • 3 years ago
सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के दांतरु गांव में दशोटन के कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 120 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। बीमार होने पर को दांतरु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

Recommended