Haridwar Kumbh में Corona नियमों का उल्लंघन, जानें क्या बोले Uttarakhand के DGP | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


The second royal bath is taking place in Haridwar Mahakumbh. In this royal bath, saints and saints of all the akharas took a dip of faith. Corona rules were severely stripped during the royal bath. However, on the second Shahi Snan of Mahakumbh, Uttarakhand DGP Ashok Kumar said that it is our best effort to follow the guidelines of Corona as far as possible. This is also a big challenge for the Uttarakhand Police in terms of security. Due to Corona, 50% of the people who were expected to come have come.


हरिद्वार महाकुंभ में दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इस शाही स्नान में तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. हालांकि महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि जहां तक संभव है कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जा सके. सुरक्षा की दृष्टि से भी उत्तराखंड पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है. कोरोना की वजह से जितने लोगों के आने की संभावना थी उसके 50% लोग आए हैं.

#HaridwarMahakumbh #AshokKumar #oneindiahindi

Recommended