Ranbankure: क्यों Hot Springs और Gogra से पीछे हटने को तैयार नहीं है चीन? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Chinese Army has outright refused to agree to any pullback of its troops and vehicles in the Gogra and Hot Springs friction points in eastern Ladakh.Fresh rigidity has brought to a grinding halt the positive momentum that began in February of this year with a significant troop pullback on both sides in the Pangong Tso sector.Watch video,

इस साल फरवरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि भारत और चीनपूर्वी लद्दाख में LAC से पीछे हटने को तैयार हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों देश के सैनिक ठीक उसी मोर्चे पर पहुंच जाएंगे, जहां वो मई 2020 से पहले थे, लेकिन तीन महीने बाद भी कई इलाकों में चीन के सैनिक अब भी डटे हैं. पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच 13 घंटे तक चली 11वें दौर की सैन्य वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला. देखिए वीडियो

#Ranbankure #Gogra #Hotspring

Recommended