प्रतापगढ़- लहसुन के खेत में रखा बम हुआ ब्लास्ट, दो घायल

  • 3 years ago
प्रतापगढ़ - घर के अहाते में बम विस्फोट, पूर्व प्रमुख शिवगढ़ शमीम के अहाते में हुआ जबरजस्त विस्फोट। शमीम लड़ रहे है ग्राम प्रधान का चुनाव। घर के पीछे स्थित अहाते लहसुन की गुड़ाई कर रहे दो मजदूर हरिकेश और चन्द्र लाल घायल। हरिकेश गम्भीर रूप से हुआ घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। बड़ा सवाल क्या चुनाव में इस्तेमाल के लिए रक्खा हुआ था बम। विस्फोट की सूचना पर शमीम को पुलिस ने लिया हिरासत में, कर रही है पूंछताछ। रानीगंज थाने के मिर्जापुर चौहारी की घटना।