विकासखंड पलिया में दो दिन से चल रही स्क्रूटनी में 22 नामांकन हुए निरस्त

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-विकासखंड पलिया में जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 2 दिनों से चल रही  थी आज जांच पूरी होने पर जांच में कुल 22 नामांकन निरस्त हुए ,जो पदवार  इस प्रकार है प्रधान पदों की संख्या 649 में 2 के निरस्त होने पर संख्या 647 रह गई है ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 1110अब इसमें 18 निरस्त होने पर इनकी संख्या  1092 रह गई है क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 581 नामांकन में दो के नामांकन निरस्त होने से यह संख्या 579 रहे रह गई है कल नाम वापसी होगा तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा ।यह जानकारी आर ओ वीरेंद्र पाल सिंह के द्वारा प्रदान की गयी।

Recommended