गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी, हालत यह कि दोहपर को तो क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगाता है
  • 3 years ago
शाजापुर। गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। हालत यह है कि दोहपर को तो क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगा है। अप्रैल माह के दौरान गर्मी ने भी दस्तक दी है। विगत कुछ दिनों की तरह ही गुरुवार को भी कुछ ऐसे ही हालात रहे। हालांकि अब मौसम में आज से कुछ परिवर्तन होगा। मौसम विभाग की मानें तो आज व कल बादल छाए रहेंगे। गुरुवार अलसुबह से आसमान साफ रहा। सुबह 9 बजे के लगभग धूप तीखी होने लगी। दोहपर तक तो गर्मी और चरम पर पहुंच गई। इस दिन तापमान 38.35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शाजापुर शहर में तो लॉकडाउन रहने से लोग घरों में ही रहे जबकि आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं होने से लोग निकले उन्हें जरूर तेज धूप से परेशानी हुई। इधर आज व कल- दो दिनों तक गर्मी के साथ ही उमस भी होगी। क्योंकि इन दो दिनों में कभी धूप तो कभी छांव भरा माहौल रह सकता है। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को हलके बादल भी छाए रहने की संभावना है।
Recommended