Bijapur Naxal Attack: जांबाज CRPF जवान Kishore Endrik की भावुक कर देने वाली कहानी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
One of the CRPF jawans, who lost his life in the deadly encounter with Naxals in Chhattisgarh's Bijapur, was about to become a father after 19 years of his marriage. Kishore Endrik, who lost his life during the clash with Naxals that broke out on Saturday, saved his brother Hemant who was also fighting with the Naxals in a different group.

3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 घायलों का अब तक इलाज चल रहा है। इन शहीदों के परिवारों पर टूटे दुखों के पहाड़ को कोई कम नहीं कर सकता लेकिन इनमें से एक वीर जवान की वीरता आपके सीने को फक्र से चौड़ा कर देगा, वहीं उसकी घरेलू कहानी आपको भावुक भी कर देगा. हम बात कर रहे हैं 700 नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद जवान किशोर एंड्रीक की. जिनकी दो दशक की सबसे बड़ी ख्वाहिश पूरी होने वाली थी.

#BijapurEncounter #KishoreAndrik #OneindiaHindi

Recommended