Devdutt Padikkal Tests Negative For Coronavirus, Likey to Play the Opening Game| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Royal Challengers Bangalore opener Devdutt Padikkal – who had tested positive for COVID-19 on March 22 – has tested negative on Monday as per media reports and will join the RCB bio-bubble after another negative test in the next 24 hours. There is no official confirmation on this as yet.


इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 की शुरुआत में अब इक्का दुक्का दिन ही बचे हैं ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक रहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक युवा, स्टार सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है। 22 मार्च को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन खबरों के मुताबिक अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

#DevduttPadikkal #RCB #IPL2021

Recommended