अनामिका मीणा व अंजलि मीणा : 2 सगी बहनें IAS बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं तो DJ पर नाचा पूरा गांव

  • 3 years ago
दौसा। बेटियों की कामयाबी पर खुशी क्या होती है? इसकी एक बानगी राजस्थान के दौसा जिले की सिकराय उपखंड के गांव खेड़ी रामला में उस वक्त देखने को मिली जब दो सगी बहनें एक साथ आईएएस बनकर पहली बार घर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके स्वागत सत्कार में पलक पावड़े बिछा दिए और डीजे पर पूरा गांव जमकर नाचा।

Recommended