Rajasthan का वो IAS जो जाना जाता है, अपने संघर्ष की कहानी के लिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In a special conversation with One India Hindi on the occasion of IAS Jogaram being appointed as the District Collector of Jaipur, his younger brother Nathuram Jangid told the story of the struggle behind the success of Jogaram, which inspires everyone to move forward and do something. . Nathuram, the sarpanch of the village panchayat Gangala, and the vice-president of the district sarpanch Sangh Barmer, 50 km from the district headquarters of Barmer, Rajasthan's border area.Jangid states that on 17 January 1981, Jogaram was born as the first child of Arjunram Jangid. Jogaram Jangid was more interested in books than in furniture work. The result was that Jogaram of Gangala, a very backward area, had traveled to the Jaipur District Collector.

आईएएस जोगाराम को जयपुर जिला कलक्टर लगाए जाने के मौके पर वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में इनके छोटे भाई नाथूराम जांगिड़ ने बताई जोगाराम की सफलता के पीछे के संघर्ष की वो कहानी, जो हर किसी को आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने को प्रेरित करती है। राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर महज 52 सौ की आबादी वाली ग्राम पंचायत गंगाला के सरपंच और जिला सरपंच संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष नाथूराम जांगिड़ बताते हैं कि 17 जनवरी 1981 को अर्जुनराम जांगिड़ की पहली संतान के रूप में जोगाराम का जन्म हुआ। जोगाराम जांगिड़ की दिलचस्पी फर्नीचर के पुस्तैनी काम की बजाय किताबों में थी। नतीजा यह रहा कि बेहद पिछड़े इलाके गंगाला के जोगाराम ने जयपुर जिला कलक्टर तक का सफर तय कर लिया।

#Rajasthan #IAS #IASJogaram

Recommended