Jaisalmer: रेगिस्तान में पारा 40 डिग्री के पार, धूप में सीमा पर डटे BSF के जवान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The heat of summer has increased in the desert of Rajasthan. In the beginning of April, the outbreak of heat has started to appear. Temperatures in the Jaisalmer and Barmer districts along the international border have been steadily rising. On the border of India and Pakistan, the heat of May has started. The temperature in the city has reached 38 to 40 degrees. At the same time, it has started reaching 44 degrees in the sandy banks on the outskirts.



राजस्थान के रेगिस्तान में गर्मी की तपिश बढ़ गई है। अप्रैल के शुरूआत में ही गर्मी का प्रकोप तेज दिखाई देने लगा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर मई जैसी गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. शहर में तापमान 38 से 40 डिग्री केआसपास पहुंच गया है. वहीं सरहद पर रेतीले धोरों में यह 44 डिग्री तक पहुंचने लग गया है.

#RajasthanNews #JaisalmerWeatherUpdate #BSFJawans
Recommended