Assam Election 2021: EC से Himanta Biswa Sarma को राहत, बिफरी Congress | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Election Commission in a fresh order on Saturday gave relief to BJP leader Himanta Biswa Sarma by reducing his ban from campaigning to 24 hours.The commission's order came following Sarma's request to the poll body, mentioning "accept my sincere regret and assurance of abiding MCC (Model Code of Conduct) in future, and be further pleased to reduce the period of debarment from election campaign from 48 hours to 24 hours".

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को राहत दे दी है. आयोग ने विवादित बयान को लेकर हिमंता पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया था, जिसे घटाकर अब 24 घंटे का कर दिया गया है. इसका तात्पर्य ये है कि सरमा शनिवार शाम से चुनाव प्रचार दोबारा शुरू कर सकेंगे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भारतीय निर्वाचन आय़ोग ने असम में बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को कांग्रेस की शिकायत पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा था.

#AssamElection2021 #HimantaBiswaSarma #BodolandPeoplesFront
Recommended