Rajasthan Royals are the last franchise to stitch their title sponsorship deal but it is worth a wait. Royals management had lost Dubai Expo as their title sponsor right before the IPL 2020 – but have once again managed to bring in Expo 2020 Dubai for the upcoming 14th season of the Indian Premier League (IPL) in a super-duper deal for the franchise.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। राजस्थान की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान संजू सैमसन टीम की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस साल ऑक्शन में राजस्थान ने कुछ दमदार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा था। राजस्थान ने क्रिस मोरिस को इस बार रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा, इसके अलावा टीम ने शिवम दुबे, मुस्ताफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन जैसे बढ़िया प्लेयर्स को शामिल किया है।