राजीव गांधी शासकीय स्नातक महाविद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत विषय पर वेबिनार का आयोजन

  • 3 years ago
शाजापुर। अपने आसपास स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी और स्वास्थ्य उनका अधिकार है। अपने घर के साथ ही हम आसपास भी स्वच्छता का ध्यान रखें तभी हम स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं। यह बात प्राचार्य डा. ओमप्रकाश शर्मा ने कही। बुधवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातक महाविद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता डॉ. अतुल सुगना ने स्वास्थ्य संबंधी एवं शासकीय योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, जन आरोग्य, राष्ट्रीय आरोग्य निधि आदि के बारे में बताया। वेबीनार संयोजक प्रो. राजेश रावलिया ने बताया कि भारत में ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम प्रथम पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया था। तत्पश्चात 1986 में केंद्रीय ग्रामीण ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा महिलाओं को निजात एवं सम्मान प्रदान करना था।

Recommended