Ian Chappell says Team India is now ready for 'World Domination'| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Team India has been at their fluent best with both the willow and the ball in recent times as they have managed to stun any opposition anywhere in the world despite the absence of their main players. The four-match Test against Australia saw India scripting victory with a relatively young team as many experienced played had succumbed to injuries during the course of the series.

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल मानते हैं कि प्रतिभाओं की गहराई और पिछले कुछ समय से मिल रही सफलताओं को देखते हुए भारत के विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाने की उम्मीद है जिसमें विदेशों में सफलता हासिल करना भी शामिल है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया सफलता ने खिलाड़ियों के उस भरोसे को मजबूत किया है कि उनमें किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने की काबिलियत है।

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma

Recommended